छंद लेखन कौशल सर्टिफिकेट कोर्स
१० जनवरी २०२५ रवीन्द्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल के छंद पाठ्यक्रम समन्वयक व प्रशिक्षक श्री योगेश समदर्शी जी ने बताया कि भारत में पहली बार अगस्त २०२४ में - रवीन्द्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा ' हिन्दी छंद लेखन कौशल सर्टिफिकेट कोर्स' प्रारंभ किया था। तीन माह आनलाइन प्रशिक्षण उपरांत आयोजित परीक्षा ( लिखित+ मौखिक) के के उपरांत दिनांक 10.01.2025 को जारी परीक्षा परिणाम में श्री बाबू लाल शर्मा, बौहरा,'विज्ञ' ( सिकंदरा, दौसा , राजस्थान) ने १००% अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर रवीन्द्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल की कुल सचिव व डीन मैम सहित समस्त स्टाफ एवं देश भर के छंदकारों, साहित्यकारों एवं स्नेही जनों द्वारा श्री बाबू लाल शर्मा, बौहरा, विज्ञ जी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दे कर अभिनंदन किया गया। बाबू लाल शर्मा, बौहरा,'विज्ञ' ने बताया कि छंद साधना ही उनका अहम लक्ष्य है और वे सतत हिन्दी भाषा की सेवार्थ तत्पर रहेंगे।