बाबू लाल शर्मा, बौहरा,'विज्ञ' को मिला- विज्ञ साहित्य रत्न सम्मान
दिनांक 26.04.2025 शनिवार को मधुवन होटल, दौसा के सभागार में श्री सुर संगम संस्था दौसा द्वारा आयोजित सुरों का कारवाँ 2025 के रंगारंग कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारीगण- श्री अशोक खेड़ला, श्री रामवीर सिंह साहिल, डाँ. कृष्ण कुमार सैनी, श्री ऋषभ शर्मा 'समाज सेवी' एवं श्रीमान अति. जिला कलेक्टर दौसा, श्री R.S.चौहान ने उपस्थित जिले भर के कवि एवं गायक कलाकारों के समक्ष वरिष्ठ साहित्यकार डाँ. बाबू लाल शर्मा, बौहरा,'विज्ञ' , सिकंदरा, दौसा को सनातनी छंद संरक्षणार्थ- संस्था का प्रथम बार- 'विज्ञ' साहित्य रत्न' सम्मान 2025' मय स्मृति चिह्न, अंग वस्त्र, माला एवं साफा पहना कर फ्रेम जड़ित सम्मान पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में श्री सुर संगम संस्था के समस्त सदस्यों सहित श्री सियाराम सत्तावन, श्री सुशील शर्मा, श्री कमल सिंह डोई, श्री विश्राम सैनी, नमन खंडेलवाल, निकिता त्रिवेदी, डाँ. बृजमोहन मीना, श्री कैलाश सुमा , श्री दिनेश तूफानी एवं मंचासीन, समाज सेवी व भामाशाह, व नारी शक्ति की गरिमामयि उपस्थिति में कार्यक्रम का प्रभावी और शानदार संचालन डाँ रामवीर सिंह साह...