वोट
🐒🐒🐒🐒🐒🐒🐒🐒🐒🐒
~~~~~~~~~~~~~~~बाबूलालशर्मा
. *कुण्डलिया छंद*
. 🌹 *वोट* 🌹
. 🐚🐚 *1* 🐚🐚
डाले फोटो,वीडियो , करें चुनावी बात।
सामाजिक उद्देश्य की, देते क्या सौगात।
देते क्या सौगात,चुनावी चौसर बिछते।
चार दिना की बात,फेर बस नेता हँसते।
करे स्वयं उपकार, पेट खुद का वो पाले।
नहीं समाजी बात,वोट क्यों उनको डालें।
. 🐚🐚 *2* 🐚🐚
भाई नागों के बनेे, साँपनाथ श्रीमान।
सब दल दलदल हो गए, सर्प वंश हैरान।
सर्प वंश हैरान, साँप सब डर कर भागे।
जाने कहाँ फरार,साँप बिल धरती त्यागे।
मणि धारी ये लोग ,करें बस खूब कमाई।
सोच समझ मतदान,करो सब प्यारे भाई।
. 🐚🐚 *3* 🐚🐚
खर्चे होते हैं वहाँ, होते जहाँ चुनाव।
वोट पड़े के बाद मे, कोई न पूछे भाव।
कोई न पूछे भाव, नदारद होंते नेता।
रोते बाद चुनाव, न कोई हमको देता।
काम पड़े अनजान, फिरेंगे उड़ते पर्चे।
चार दिने व्यवहार,लगेंगे फिर तो खर्चे।
. 🐚🐚🙏🐚🐚
✍🙏©
बाबू लाल शर्मा "बौहरा"
सिकंदरा,दौसा,राजस्थान
🐒🐒🐒🐒🐒🐒🐒🐒🐒🐒
Comments
Post a Comment