जय जवान
👀👀👀👀👀👀👀👀👀
३०मात्रिकमुक्तक (१६,१४ पर यति)
🇮🇳🇮🇳 *जय जवान* 🇮🇳🇮🇳
. 🌹🙏🌹
*मात भारती बलिवेदी हित,*
*सत संकल्प कराना है।*
*नापाकी आतंकी को अब,*
*बिना विकल्प मिटाना है।*
*सत्ता धीशों खुली छूट दो,*
*रक्त हमारा उबल रहा।*
*रोज रोज की आफत काटें,*
*नक्शा नया बनाना है।*
. 👀👀
*खूनी घूँटे पीकर रहले,*
*अपनी यह तासीर नहीं।*
*वीर रवानी रोक सके वह,*
*दुनिया में प्राचीर नहीं।*
*सेना के बंधन तो खोलो,*
*सारी दुनिया देखेगी।*
*काशमीर है वतन अमानत,*
*आतंकी जागीर नहीं।*
. 👀👀
*कैसे भूलेंगे पुलवामा,*
. *ज्वार उठेगा बलिदानी।*
*नाम मिटेगा आतंकी का*,
. *नहीं सहेंगे शैतानी।*
*गिन गिन कर हम ब्याज वसूलें,*
. *तेरी हर मनमानी का।*
*आज खौलता रक्त हमारा,*
. *तत्पर देनें कुर्बानी।*
..... 👀👀
*नापाक पड़ौसी आतंकी है,*
*विश्व समूचा जान रहा।*
*भारत तेरी हर गतिविधि को,*
*वर्षों से पहचान रहा।*
*मत छेड़े सिंह सपूतों को,*
*खुद की तू औकात देख।*
*मातृभूमि हित मरे मार दें,*
*भारत का अरमान रहा।*
. 👀👀
*देश धरा हित बलिदानों का,*
*अमर शहीदी मान रहे।*
*देश अखंड रहेगा अपना,*
*बस इतना अरमान रहे।*
*वीर सपूती कुर्बानी हित,*
*जन गण मन संकल्पित हो।*
*आतंक रहित धरा हो जाए,*
*तभी हमारी शान रहे।*
. 👀
. 🙏🇮🇳🙏
🇮🇳 *वीर सैनिकों को नमन* 🇮🇳
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*बाबू लाल शर्मा "बौहरा"*
*सिकंदरा,दौसा,राजस्थान*
👀👀👀👀👀👀👀👀👀
30 मात्रिक मुक्तक
Comments
Post a Comment