मतदान, मतदाता
[1/23, 7:11 PM] Babu Lal Sharma: बधाई है युवाओं को, समझ कर वोट है करना।
जहां पर है दिखे काला, वहां पर चोट है करना।
समय के साथ है चलना, भुलाना हर गिला शिकवा।
करो मतदान जो दिल से, नही मन खोट है करना।
[1/24, 8:46 AM] Babu Lal Sharma: नव मतदाता सम्मान हेतु कविता
---------------------------------------------
1.तुम सहस्त्राब्दी मतदाता हो
आइए स्वीप मे स्वागत है
दौसा के जिला प्रशासन मे
तुम सबका ही अभिनन्दन है
है आज दिवस मतदाता का
मतदाता के आभारी हों
तुम लोकतंत्र के प्रहरी हो
श्रद्धा भी तुम्हारी गहरी हो।
2.है आज हमारी सीख सखे
तुम ध्यान लगाकर सुन लेना
अच्छी सरकारे चुन लेना
यह सोच समझ मतदान भी हो
मतदान में आलस कभी न हो
चाहे जितनी मजबूरी हो
तुम लोकतंत्र के प्रहरी हो
श्रद्धा भी तुम्हारी गहरी हो।
3.कितने भी सुख दुख सह जाना
मरना , तो वतन पर मर जाना
मिलने से पहले खाक ए बदन
तन नाम वतन के कर जाना
पर जाति धर्म पर मत लड़ना
ये खाई कभी ना गहरी हो
तुम लोकतंत्र के प्रहरी हो
श्रद्धा भी तुम्हारी गहरी हो।
4.कभी नोट से वोट नहीं चिपके
कभी चोट से वोट नहीं झिझके
डंके की चोट पे वोट मगर
सदा सत्य के संग में हो
मतदान की ताकत पहचानो
तुम गाँव मे हो या शहरी हो
तुम लोकतंत्र के प्रहरी हो
श्रद्धा भी तुम्हारी गहरी हो।
5.यह आजादी महंगी मिलती
जाने कितनी साँसे मिटती
तुम इसकी कद्र समझ लेना
चाहें कितना भी आकर्षण हो
जगते रहना चलते रहना
चाहे शाम सुबह दोपहरी हो
तुम लोकतंत्र के प्रहरी हो
श्रद्धा भी तुम्हारी गहरी हो ।
6.भय लोभ मोह लालच से बच
निज वोट का सही उपयोग करो
हो जागरूक मतदान करो
वोटों का कभी ना दोहन हो
जनता का कभी ना शोषण हो
सरकार न गूंगी बहरी हो
तुम लोकतंत्र के प्रहरी हो
श्रद्धा भी तुम्हारी गहरी हो ।
7.अब वक्त नहीं पहले वाला
डरते डरते जीने वाला
फिर सबको यह अहसास भी हो
तुम सहस्त्राब्दी मतदाता हो
तुम भारत भाग्य विधाता हो
मतदान की मौज फकीरी हो
तुम लोकतंत्र के प्रहरी हो
श्रद्धा भी तुम्हारी गहरी हो।
--------------------
सादर🙏🏻
बाबू लाल शर्मा
सिकंदरा, दौसा
Comments
Post a Comment