बालिका दिवस पर...
बालिका दिवस 24 जनवरी पर उपयोगी स्लोगन--
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
पहले विद्यादान करो
पीछे (फिर तुम )कन्या दान करो
बिटिया है
. अनमोल रतन
बेटी कुल की शान है
आन बान अर् मान है
बेटी को भी मान दो
बढ़ने के अरमान दो
बेटी का भी है अधिकार
इनके हो सपने साकार
बेटी ही शुभदान है
ईश्वर का वर दान है
बेटी जीवन का अर्थ है
वरना तो सब व्यर्थ है
पढी़ लिखी लड़की
रोशनी दो घर की
बेटी से घर स्वर्ग है
बिन बेटी के नर्क है
मझधारों मे ----साहिल बेटी
मर्यादा की-----कायल बेटी
बेटी पर यों फक्र है
सृष्टि की यह चक्र है
मनमंदिर की मूरत है
बेटी सच्ची सूरत है
बेटी बिन संसार नही
जीवन के आसार नहीं
बेटी को पढ़ने दो
थोड़ा आगे बढ़ने दो
बेटी बहुत महान है
दो दो कुल का मान है
बेटी से आवाम है
तीर्थ सातो धाम है
बेटी रचनासार है
सृष्टि का आधार है
सादर🙏🏻
बी.एल.शर्मा
सिकन्दरा
Comments
Post a Comment