बेटियां...

[3/20, 10:43 AM] Babu Lal Sharma: 💇💇💇
    *save "girls"child's* 💇👏
            🌼🌼🌼🌼🌼

.🌸🌸...ये... *बेटियाँ* ........🌸🌸🌸
भगवान का शुभ वरदान है बेटियां....👩
मानलो खुदा का फरमान है बेटियां....👩

किसी के लिए अरदास है बेटियां.....👩
किसी के लिए रमजान है बेटियां....👩

पृथ्वी का ही पर्याय नाम है बेटियां......👩
देश परदेश मे  कीर्तिमान हैं बेटियां...👩

पिता के लिए ईश वरदान है बेटियां...👩
माँ के संस्कारों की पहचान है बेटियां👩

भाई के मन का अभिमान है बेटियां..👩
मेरे देश धरा की अरमान है बेटियां...👩

मानव समाज का सम्मान है बेटियां..👩
सामाजिकता पर अहसान है बेटियां..👩

भाईभाभी के घर मेहमान है बेटियां..👩
ससुराल के घर मे मेजमान है बेटियां..👩

किसी के लक्ष्मी जैसा मान है बेटियां..👩
किसी के लिए ये रहमान है बेटियां....👩

किसी को प्रिय गुरुनाम जैसे बेटियां..👩
किसी को प्रिय वर्धमान जैसे बेटियां..👩

किसी की श्रद्धा वेद पुरान जैसी बेटियां👩
किसी के लिए पाक कुरान जैसी बेटियां👩

किसी को मान,किसी को
        अभिमान है बेटियां👩
किसी के लिए जीवन का
           स्वाभिमान है बेटियां👩
मारो न धिक्कारों इन
शुभदायी बेटियों को  🙋🏻
देश धर्म जाति वर्ग से परे
मनुजत्व की पहचान है ये बेटियां  🤷‍♀
            ----------------------
सादर,🙏,
बाबू लाल शर्मा (सिकंदरा)   .व.अ. 
   रा.मा.वि.गोला का बास,निहालपुरा
पं.स.सिकराय,जिला ..दौसा (राज.)
मो.नं. 9782924479
🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱
[4/24, 9:26 AM] Babu Lal Sharma: *🙋🏻बेटी बचाएँ 🙋🏻*
        👩‍🌾👩‍🌾👩‍🌾

सृष्टि का प्राण बेटी से,
जगत की शान है बेटी।
खुदा का नाम है बेटी,
मेरे भगवान है बेटी।।🤴

मेरा ईमान है बेटी,
धरा वरदान है बेटी।
मेरी पहचान है बेटी,
मेरे अल्फाज है बेटी।।👸🏻

मेरी आवाज है बेटी,
मेरी आवाम है बेटी।
मेरा एतबार है बेटी,
मेरी पतवार है बेटी।।👩‍🌾

मेरे रहमान है बेटी,
मेरा रमज़ान भी बेटी।
मेरा प्रारम्भ बेटी से,
मेरा अवसान भी बेटी।।👨‍🚒

मेरा निजभाव है बेटी,
मेरा कल्याण भी बेटी।
मेरा गुरुनाम है बेटी,
मेरा हरिनाम है बेटी।।👨‍🎨

मेरे सरताज है बेटी,
मेरे परवाज़ है बेटी।
मेरा अरमान है बेटी,
मेरे फरमान भी बेटी।।🤷‍♀

मेरा निजकाम है बेटी,
मेरा सद्काम भी बेटी।
दैवीय तत्व है बेटी,
सभी तपधाम हैं बेटी।।🕵

ईश अवतार है बेटी,
हमें शुभदान है बेटी।
मै क्या क्या ढूँढ़ता तुममें
कि खुद हैरान हूँ बेटी।।🤷‍♀

क्या क्या लिख दिया मैने,
मैं खुद अनज़ान हूँ बेटी।
विश्व सम्मान है बेटी,
देश की आन है बेटी।।👮‍♀

*बचाएँ हम भले बेटी*,
*जगतरक्षक है तू बेटी*।
खुदा का नूर है बेटी ,
जन्नते-हूर-है बेटी।।🏃‍♀

मेरा सत्कार बेटी से,
मेरा सनमान् भी बेटी,
मेरा इहलोक बेटी से,
मेरा परलोक है बेटी।।👸🏻

*बचाएँ 'हम सभी' बेटी,*
*बचालो तुम,'हमे' बेटी।*
खुदा का नाम है बेटी,
  मेरे भगवान है बेटी।। 🙌
            🌸🌸
सादर,🙏🏻
बाबू लाल शर्मा ©
सिकन्दरा,दौसा
🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱

Comments

Popular posts from this blog

सुख,सुखी सवैया

गगनांगना छंद विधान

विज्ञ छंद सागर