वतन चित्र
यूँ ही...बस..बैठे ठाले..वतन..याद करलें...
. . ऐ
. मेरे
. . वतन
ऐ वतन
मेरा वतन
अपना वतन
सबका वतन है
अपना प्यारा वतन
जग से न्यारा है वतन
जगत गुरु भारत वतन हैं
सोने की चिड़िया मेरा वतन है
वीरो की कुर्बानी वाला प्यारा वतन।
मेरे देश की धरती सोना उगले यही वतन
डाल डाल पर सोने की चिड़िया का बसेरा है।
कदम कदम पर सोने व हीरों की खान है।
पग पग पर ही धरती वीरों की खान है
..यह वतन तो वीर जवानो का,भाई
यह वतन है धीर किसानो का।
अल बेलों का मस्तानों का है
देश पर मरने वालों का है
गीता और कुरान का
. यह अपना वतन
सबका वतन
मेरा वतन
ऐ वतन
वतन
. मेरा
. है
✍
बाबू लाल शर्मा
सिकंदरा,दौसा
🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐆🐆
Comments
Post a Comment